बढ़ गया चुंगी टैक्स, नैनीताल जाने वालों को देना ज्यादा पैसा
By लीला सिंह बिष्ट
प्रवेश शुल्क बढ़ा
नैनीताल में 1 अप्रैल से पर्यटकों को अपनी गाड़ियों के साथ नैनीताल में एंट्री करने के लिए अपनी जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी होगी.
नगर पालिका परिषद नैनीताल में लेक ब्रिज टैक्स को महंगा बढ़ाने के लिए प्रस्ताव अपनी बोर्ड बैठक में पास कर दिया है.
अब पर्यटकों को दिन में ₹60 की जगह ₹110 प्रवेश शुल्क देना होगा. अभी नगर पालिका परिषद द्वारा वसूला जाने वाला लेख ब्रिज टैक्स सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक ₹60 वसूला जाता था.
शाम 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक ₹110 टैक्स वसूला जाता था. रात 9:00 बजे के बाद सुबह 9:00 बजे तक फिर से ₹60 प्रवेश शुल्क लिया जाता था .
नैनीताल में भवाली रोड हल्द्वानी रोड की ओर से आने वाले पर्यटक वाहनों को नैनीताल में प्रवेश के लिए लेख ब्रिज चुंगी टैक्स देना होता है.
नैनीताल के स्थानीय निवासियों के लिए भी नगर पालिका ने टैक्स बढ़ा दिया है. स्थानीय वाहनों के लिए सालाना पास भी अब ₹500 के बजाय ₹800 का हो जाएगा.
नई दरें लागू होने के बाद नगरपालिका का सालाना टैक्स करीब 3 करोड़ों रुपए मिलेगा.
नैनीताल के नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि यह प्रस्ताव गजट नोटिफिकेशन के लिए शासन को भेजा गया था और शासन से पास हो गया है.
नैनीताल पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि पूर्व में लेक ब्रिज टैक्स समय अनुसार अलग-अलग होने से पर्यटकों में कन्फ्यूजन की स्थिति रहती थी.