कूलर और छप्पर दिलाएंगे जानवरों को गर्मी से निजात

फोटो सोर्स @ Aajtak

19 मई 2023

यूपी के इटावा में मौजूद लॉयन सफारी पार्क में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

लेपर्ड के बाड़ों में कूलर के साथ-साथ छप्परों को लगाया गया है.

कूलर, छप्पर के अलावा घास की टटियों को जानवरों के बाड़ों में लगाया गया है.

खास के छप्पर और कूलर से शेरों के बाड़ों का तापमान 27 डिग्री तक रखने का प्रयास किया जा रहा है.

छोटे से लेकर बड़े हर तरह के कूलर लगाए गए हैं.

भालुओं के बाड़ों में 20 फीट ऊंचे  छप्पर लगाए गए हैं.

अन्य जानवरों के पिंजरों में भी ऐसी ही व्यवस्थाएं की गई हैं.

इस समय बाहरी वातावरण में तापमान 42 डिग्री से ऊपर होने लगा है, जिस कारण लू और गर्मी अधिक होने से जानवरों के बीमार पड़ने का डर बना हुआ है. 

इटावा के लायन सफारी पार्क में मौजूद भालू.

इंपाला.

पार्क मं मौजूद अन्य जानवर.