जेल से आए बाहुबली आनंद मोहन फैमिली के साथ बिताए खास पल

By Aajtak.in

21 April 2023

पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन अपने बेटे चेतन आनंद की शादी के लिए एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं.

जेल बाहर निकलने के बाद आनंद मोहन ने बड़े बेटे की शादी से पहले पटना में छोटे बेटे अंशुमन का जन्मदिन मनाया. बीते बुधवार को बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ. 

इस मौके पर आनंद मोहन का पूरा परिवार पटना में मौजूद था. इस मौके पर आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद, बेटे चेतन आनंद और नवविवाहित बेटी सुरभि आनंद मौजूद थीं.

बेटे के जन्मदिन पर आनंद मोहन के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. कई साल से आनंद मोहन कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता हैं. इस वजह से आनंद मोहन शायद ही कभी ऐसे मौके पर मौजूद रहे हों.

इस बार बड़े बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए. आनंद मोहन को जहां एक बेटे के शादी में शामिल होने तो वहीं दूसरे बेटे का जन्मदिन भी मनाने का मौका मिला.

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद सिंह ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं. उन्होंने लिखा, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आनंद मोहन और मां लवली आनंद का भव्य स्वागत करते हुए स्थानीय जनता.

चेतन आनंद ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें पूर्व सांसद आनंद मोहन के साथ गाड़ियों का लंबा काफिला नजर आया.

दो महीने पहले भी अपनी बेटी की शादी के लिए आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर बाहर आए थे. इसी साल 15 फरवरी को आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी शाही अंदाज में धूमधाम से हुई थी.

आनंद मोहन की बेटी की शादी में तकरीबन 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. अब उनके बड़े बेटे चेतन आनंद की शादी 3 मई को देहरादून में होने वाली है. इससे पहले 24 अप्रैल को पटना में सगाई होगी.