बिहार में बेहद कम उम्र का पकड़ा गया एक फर्जी आईपीएस चर्चा में है. पुलिस ने उसे जमुई से गिरफ्तार किया है.
वर्दी पहनकर धौंस दिखा रहे इस युवक की उम्र बेहद कम है, पकड़े जााने के बाद उसने बताया कि वो 2 लाख रुपये देकर कथित तौर पर IPS बना था.
मिथिलेश कुमार नाम का यह फर्जी आईपीएस खुद ठगी का शिकार हुआ था. गोवर्धन बीघा गांव के रहने वाले इस युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई.
मिथिलेश दो लाख रुपये देकर खुद को आईपीएस समझता था, वर्दी पहनकर और कमर में पिस्टल लगाकर वो घर से बाइक से निकला था.
इसी दौरान वो सिंकदरा चौक पर पुलिस की नजर में आ गया जिसके बाद शक होने पर उसे पकड़ लिया गया.
आरोपी ने बताया कि उसने मामा से दो लाख रुपये कर्ज लेकर एक व्यक्ति को दिया फिर आईपीएस बन गया.
आरोपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मनोज सिंह नाम के शख्स ने उससे दो लाख रुपये लेकर उसे आईपीएस बना दिया और उसे बैच और पिस्टल भी दिया.