दो लाख वाले 'IPS' मिथिलेश मांझी को अब सता रहा मौत का डर, कही ये बात

2 लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस बनने वाले मिथिलेश मांझी को अब डर लगने लगा है.

जमुई के रहने वाले मिथिलेश मांझी ने एक वीडियो अपने इस डर को बयां किया है और कहा है कि उसे मौत को डर सता रहा हैं.

अपने यूट्यूब चैनल पर डाले वीडियो में मिथिलेश मांझी ने कहा कि वो कहीं अकेले नहीं जाता है, उसे डर लगता है कहीं कोई मार न दे.

मिथिलेश मांझी ने कहा कि वो जहां भी जाता है सात-आठ लड़कों के साथ जाता है क्योंकि हर जगह भीड़ लग जाती है.

मिथिलेश मांझी के इस वीडियो को एक मिलयन व्यूज मिल चुके हैं, मतलब की उसे 10 लाख लोगों ने देखा है.

जमुई में आईपीएस की नकली वर्दी पहनकर घूम रहे मिथिलेश मांझी को पुलिस ने पकड़ लिया था.

मिथिलेश ने बताया था कि उससे एक शख्स ने दो लाख रुपये लेकर उसे आईपीएस बना दिया और वर्दी दे दी थी.