दो लाख वाला 'IPS' मिथिलेश मांझी अब बना 'सिंघम', बदमाशों के छुड़ाए छक्के

बिहार का फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी अब सोशल मीडिया का नया सेंसेशन बन गया है और एक्टिंग भी करने लगा है.

अब मिथिलेश मांझी के शॉर्ट वीडियो का एक टीजर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो 'सिंघम' अवतार में नजर आ रहा है.

इस वीडियो में वर्दी पहने मिथिलेश मांझी ने एक लड़की को बदमाशों से बचाया और उनकी खूब पिटाई की है.

मिथिलेश मांझी जमुई का रहने वाला है और उसने कहा था कि किसी ने दो लाख रुपये लेकर उसे आईपीएस बना दिया था.

फर्जी आईपीएस बनने के बाद नकली वर्दी और नकली बंदूक लेकर वो घूम रहा था और उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. 

इसके बाद मिथिलेश मांझी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. फिर मिथिलेश मांझी ने इसे भुनाना शुरू कर दिया.

मिथिलेश मांझी ने अपना यूट्यूब चैनल भी बना लिया है जिस पर 25 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो पर मिलियन्स व्यूज आ रहे हैं.