मशहूर कथक डांसर अलकनंदा दास गुप्ता इस वक्त चर्चाओं में हैं. उन्होंने एक बहुत बड़ी लड़ाई बेहद हिम्मत के साथ खूबसूरत ढंग से लड़ी है.
अलकनंदा को पिछले साल अप्रैल में पता चला कि उन्हें कैंसर है. घबराए बिना उन्होंने डटकर इलाज करवाया और इस दौरान स्टेज शो भी किए.
अलकनंदा के मुताबिक, कीमोथेरेपी के दौरान जब बाल जाने लगे तो उन्होंने बेटे से चर्चा करने के बाद सिर शेव कराने का फैसला कर लिया.
डांसर ने हरिद्वार में अपने बाल अर्पण कर दिए. इसके बाद, बाल्ड हेड के साथ ही परफॉर्म करने का फैसला किया.
बाल्ड हेड के साथ अलकनंदा को परफॉर्म करते हुए देखकर दर्शकों ने भी उनके हौसले की जमकर सराहना की.
तकलीफदेह कीमोथेरेपी के दौरान भी वह सोशल मीडिया पर लाइव होती थीं. कीमो के दौरान दर्जन भर से ज्यादा स्टेज शो किए.
अलकनंदा बताती हैं कि डांस उनके लिए सब कुछ है. एक बार तो उन्होंने अपने स्टेज शो के लिए सर्जरी तक को टाल दिया.