गर्मी लगी तो खुद से अलग होके सो गए सर्दी लगी तो खुद को दोबारा पहन लिया. - बेदिल हैदरी
Photo: Pexels
मेरे सूरज आ! मेरे जिस्म पे अपना साया कर बड़ी तेज हवा है सर्दी आज गजब की है. - शहरयार
अब उदास फिरते हो सर्दियों की शामों में इस तरह तो होता है इस तरह के कामों में - शोएब बिन अजीज
जब चली ठंडी हवा बच्चा ठिठुरकर रह गया मां ने अपने लाल की तख्ती जला दी रात को. - सिब्त अली सबा
तुम तो सर्दी की हसीं धूप का चेहरा हो जिसे देखते रहते हैं दीवार से जाते हुए हम. - नोमान शौक
कतराते हैं बल खाते हैं घबराते हैं क्यों लोग सर्दी है तो पानी में उतर क्यों नहीं जाते. - महबूब खिजां
इतनी सर्दी है कि मैं बांहों की हरारत मांगूं रुत ये मौजूं है कहां घर से निकलने के लिए. - ज़ुबैर फारूक
ये सर्द रात ये आवारगी ये नींद का बोझ हम अपने शहर में होते तो घर गए होते. - उम्मीद फाजली
सूरज लिहाफ ओढ़ के सोया तमाम रात सर्दी से इक परिंदा दरीचे में मर गया. - अतहर नासिक