By Zaka Khan
महाराष्ट्र के बुलढाणा में किसान ने अपनी बेटी की ऐसी शादी की जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
धूमधाम से की गई इस शादी में सिर्फ खास दोस्तों या रिश्तेदारों को ही नहीं बल्कि आसपास के 5 गांवों को न्योता दिया गया था.
इस अनोखी शादी में 10000 लोगों को भोजन कराने के साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी महाभोज का इंतजाम किया गया था.
गांव में हुई राजसी शादी की थीम थी 'कोई भूखा न रहे' और कोई से मतलब आसपास के लोग ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षी भी.
किसान प्रकाश सरोदे की इकलौती बेटी की शादी में गांव के पास पांच एकड़ के खेत में मंडप बनाया गया था.
करीब दस हजार लोगों को खाना परोसा गया और गायों, चिड़ियों व चींटियों तक के लिए भोजन का इंतजाम किया गया.
सरोदे ने अपनी बेटी की शादी अतुल दिवाने से की, जो भारतीय सेना में हैं. छोटी जमीन के मालिक होने के बावजूद रिश्तेदारों के सहयोग रहा.
इस शाही शादी की चर्चा और गरीब किसान के जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है.