5 April, 2022

एक्सप्रेस-वे आया आड़े तो किसान ने खिसका दिया अपना ड्रीम हाउस

पंजाब के संगरूर में रहने वाले सुखविंदर सिंह ने 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर अपना ड्रीम हाउस बनाया था.

Pic Credit: urf7i/instagram

35 हजार वर्गफीट वाले इस घर को बनवाने में दो साल लगे थे.

Pic credit: ANI

अब इस मकान को उन्हें खिसकाना पड़ रहा है.

Pic credit: ANI

ये घर 2 महीने में 250 फीट खिसकाया जा चुका है.

Pic credit: ANI

बाकी 250 फीट खिसकाने में दो महीने और लगने वाले हैं.

Pic credit: ANI

इस शिफ्टिंग में कुल 45 लाख रुपये लगेंगे.

Pic credit: ANI

सुखविंदर सिंह के मुताबिक दिल्ली-पंजाब-कटरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते में उनका मकान आ रहा है. इसलिए उन्हें इसे खिसकाना पड़ रहा है.

Video redit: ANI

उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजे की पेशकश की गई है.

Pic credit: ANI

हालांकि, मुआवजे की रकम मकान के लागत से कम है.

Pic credit: ANI

इसलिए दूसरा घर बनवाने की जगह उसे ही खिसका रहे हैं.

Video redit: ANI
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More