पंजाब के संगरूर में रहने वाले सुखविंदर सिंह ने 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर अपना ड्रीम हाउस बनाया था.
35 हजार वर्गफीट वाले इस घर को बनवाने में दो साल लगे थे.
अब इस मकान को उन्हें खिसकाना पड़ रहा है.
ये घर 2 महीने में 250 फीट खिसकाया जा चुका है.
बाकी 250 फीट खिसकाने में दो महीने और लगने वाले हैं.
इस शिफ्टिंग में कुल 45 लाख रुपये लगेंगे.
सुखविंदर सिंह के मुताबिक दिल्ली-पंजाब-कटरा एक्सप्रेस-वे के रास्ते में उनका मकान आ रहा है. इसलिए उन्हें इसे खिसकाना पड़ रहा है.
उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजे की पेशकश की गई है.
हालांकि, मुआवजे की रकम मकान के लागत से कम है.
इसलिए दूसरा घर बनवाने की जगह उसे ही खिसका रहे हैं.