रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, पोकलेन मशीनें... आंसू गैस से निपटने की किसानों ने की ये तैयारी

21 Feb 2024

दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 9 दिन से डटे किसानों का आज दिल्ली कूच है. किसान 11 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

Farmers at Shambhu Border

शंभू बॉर्डर पर डटे किसान खास तैयारी के साथ नजर आ रहे हैं. आंसू गैस और वॉटर कैनन से बचाव लिए किसान तरह -तरह के मास्क से लैस नजर आए.

Farmers at Shambhu Border

वहीं, सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ने के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनों का इंतजाम है.

Farmers at Shambhu Border

इसके अलावा सुरक्षाबल के ड्रोन को डोर से उलझाने के लिए पंतगों का इंतजाम है.

Farmers at Shambhu Border

बॉर्डर पर लगी कीलों से बचने के लिए लोहे की चादरों का इंतजाम है जिससे गाड़ी चढ़ाने में मदद मिलेगी.

Farmers at Shambhu Border

हालांकि, हरियाणा पुलिस ने जेसीबी और पोकलेन मशीनों से अपने उपकरणों को विरोध स्थल से हटाने का निर्देश दिया है.

Farmers at Shambhu Border