21 Feb 2024
दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 9 दिन से डटे किसानों का आज दिल्ली कूच है. किसान 11 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
शंभू बॉर्डर पर डटे किसान खास तैयारी के साथ नजर आ रहे हैं. आंसू गैस और वॉटर कैनन से बचाव लिए किसान तरह -तरह के मास्क से लैस नजर आए.
वहीं, सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ने के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनों का इंतजाम है.
इसके अलावा सुरक्षाबल के ड्रोन को डोर से उलझाने के लिए पंतगों का इंतजाम है.
बॉर्डर पर लगी कीलों से बचने के लिए लोहे की चादरों का इंतजाम है जिससे गाड़ी चढ़ाने में मदद मिलेगी.
हालांकि, हरियाणा पुलिस ने जेसीबी और पोकलेन मशीनों से अपने उपकरणों को विरोध स्थल से हटाने का निर्देश दिया है.