09 March 2023 By: Ram Mehta

मौसम की मार, बर्बाद फसल देख रो रहे किसान! देखें PHOTOS

Heading 3

Crop hit by unseasonal rain

बेमौसम बारिश-बौछार की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हुई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के किसानों पर बुरा असर पड़ा है. 

गेहूं, अफीम, संतरे और दूसरी किस्म की कई फसलें बर्बाद हो गई हैं. राजस्थान में हाल बेहद बुरा है. बर्बाद फसलों को देख किसान परेशान हैं. 

राजस्थान के जालौर में इसबगोल की फसल बर्बाद देखकर एक किसान कुछ ऐसे रोने लगा. 

राजस्थान के बारां जिले में तेज हवा, ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. 

जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई, वहां गेहूं, धनिया, कलौंजी, मसूर, सरसों, अफीम की फसलों को 70-75 फीसदी तक नुकसान हो गया. 

कई जगह बारिश से धनियां व अन्य फसलों में 50 फीसदी नुकसान बताया जा रहा है. पानी से धनिया काला पड़ जाएगा, इससे भाव कम मिलेगा.