UP में बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के कुछ किसानों ने परंपरागत खेती को छोड़ कर ज़्यादा मुनाफा देने वाली स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू कर मोटा मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है.
इस इलाके में यहाँ सात किसानों ने स्ट्राबेरी की खेती करनी शुरू की थी, जिनकी मेहनत रंग लाने लगी है. तीन महीने में ही स्ट्रॉबेरी के पौधों में फल दिखाई देने लगे हैं.
इसे देखकर किसान खुश हैं और दूसरे किसानों को भी परमरागत खेती से अलग हट कर कुछ नया करने और मोटा मुनाफा कमाने की सलाह दे रहे हैं.
हमीरपुर जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाला ऐसे ही एक किसान ने बताया कि अभी तक वह गेंहू, चना, मटर, मसूर, सरसों की खेती करता रहा था.
हालांकि, इस साल उसके साथ 6 किसानों ने स्ट्राबेरी की खेती शुरू की थी. इसकी फसल अब तैयार हो चुकी है, और पौध में फल लगे हुए हैं.
किसान मिथुन राजपूत ने बताया कि उसने इसकी खेती ऑर्गेनिक तरीके से की है, फसल देख कर उसे लगता है कि परम्परागत खेती से ज़्यादा मुनाफा होगा.