15 Feb 2024
किसानों का आंदोलन सड़कों से रेल चक्का जाम तक पहुंच गया है.
भारतीय किसान यूनियन (उग्रहां) ने कल ही ऐलान किया था कि प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने के विरोध में गुरुवार को रेलवे ट्रेक पर जाम करेंगे.
उसी के तहत पंजाब के राजपुरा और अंबाला में प्रदर्शनकारी पटरियों पर बैठ गए हैं.
रेल रोको के लिए किसान संगठन ने दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक का समय रखा है.
ऐसे में कई रेल रूट पर रेल सेवा प्रभावित हो रही हैं.
किसानों ने बठिंडा-बरनाला रूट, लुधियाना-जाखाल-दिल्ली रूट, राजपुरा-दिल्ली रूट और अमृतसर फतेहगढ़ साहिब रूट पर रेल रोको की बात कही.
फिलहाल राजपुरा रेलवे ट्रैक से किसानों की तस्वीरें सामने आ रही हैं.