Farmers Protest: रेलवे ट्रैक पर किसान, रेल का किया चक्का जाम, देखें वीडियो

15 Feb 2024

किसानों का आंदोलन सड़कों से रेल चक्का जाम तक पहुंच गया है.

Farmers Protest

भारतीय किसान यूनियन (उग्रहां) ने कल ही ऐलान किया था कि प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने के विरोध में गुरुवार को रेलवे ट्रेक पर जाम करेंगे. 

Rail Roko

उसी के तहत पंजाब के राजपुरा और अंबाला में प्रदर्शनकारी पटरियों पर बैठ गए हैं.

Rail Roko

रेल रोको के लिए किसान संगठन ने दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक का समय रखा है.

Rail Roko

ऐसे में कई रेल रूट पर रेल सेवा प्रभावित हो रही हैं.

Rail Roko

किसानों ने बठिंडा-बरनाला रूट, लुधियाना-जाखाल-दिल्ली रूट, राजपुरा-दिल्ली रूट और अमृतसर फतेहगढ़ साहिब रूट पर रेल रोको की बात कही.

Rail Roko

फिलहाल राजपुरा रेलवे ट्रैक से किसानों की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Rail Roko