12 Feb 2024
पंजाब के किसान दिल्ली की ओर कूच करने की तैयारी में हैं तो तीन-तीन राज्यों की पुलिस उन्हें दिल्ली में घुसने से रोकने की कोशिश में जुटी हुई है.
दिल्ली के तीन तरफ गाजीपुर से लेकर सिंघु और शंभु बॉर्डर तक पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ता बंद कर दिया है.
पता चला है कि पंजाब के हजारों किसानों ने दिल्ली में धरना प्रदर्शन के लिए बाकायदा रिहर्सल तक किया है.
कई किसान नेता पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी को पार करके दिल्ली पहुंचने का दावा कर रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
बॉर्डर को कटीले तार, सीमेंट के बैरिकेड से कवर किया जा रहा है.
बैरिकेडिंग के साथ-साथ पूरे सिंघु बॉर्डर से लेकर मुकरबा चौक तक 16 किलोमीटर के रास्ते को 8 जोन में बांटा गया है.
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की गाड़ियां और बैरिकेड खड़े कर दिए गए हैं. सीसीटीवी और लाउडस्पीकर भी लगाए जा रहे हैं.
वाटर कैनन और वज्र वाहनों को तैनात किया गया है. वाहनों की आवाजाही में बाधा डालने के लिए घग्गर नदी के तल की खुदाई की गई है.