03 Oct 2024
credit: x@gharkekalesh
हाल में X पर एक वीडियो वायरल हुआ है जो कथित तौर पर केरल के KFC आउटलेट का है.
इसमें एक शख्स ऑर्डर को लेकर विवाद के चलते आउटलेट के स्टाफ से भिड़ गया है.
झगड़ा इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक आ गई.
कस्टमर को हद से ज्यादा आक्रमक देखकर सारा स्टाफ एक जुट हो गया और मारपीट और बढ़ गई.
हालांकि स्टाफ में से कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं
वीडियो कब का है ये नहीं कहा जा सकता लेकिन फिलहाल वायरल है.