'मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है...', भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू पर बनेगी फिल्म

08 Aug 2023

भारत से पाकिस्तान गई अंजू पर एक फिल्म बनने जा रही है. इसे JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं.

अमित जानी वही मूवी डायरेक्टर हैं जिन्होंने पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर को A Tailor murder story फिल्म में RAW एजेंट का रोल ऑफर किया है.

अंजू पर बनने वाली फिल्म का नाम अब सामने आ चुका है. इसका नाम होगा 'मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है'.

अमित ने दूसरी तरफ सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर भी फिल्म बनाने की बात कही है. इस फिल्म का नाम होगा 'कराची टू नोएडा'.

बता दें, इन दोनों सीमा-सचिन और अंजू-नसरुल्ला की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में है. दोनों महिलाएं प्रेमी की खातिर अपना देश छोड़ दूसरे मुल्क पहुंच गई हैं.

जहां एक तरफ सीमा अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई है. तो वहीं, अंजू अपने प्रेमी नसरुल्ला के लिए भारत से पाकिस्तान पहुंच गई है.

जहां एक एक तरफ सीमा भारत से पाकिस्तान वापस लौटने को तैयार नहीं है. तो वहीं अंजू भी पाकिस्तान से भारत आने को तैयार नहीं है.

अंजू ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया है. पहले वो कह रही थी कि जल्द ही वापस भारत लौटेगी. लेकिन नसरुल्ला ने बताया कि अंजू के वीजा की अवधि बढ़ा दी गई है.