कहीं धुआं, कहीं लपटें.. दिवाली पर आग से मची चीख-पुकार, देखें Video

12 Nov 2023

दिवाली के दिन देश के कई इलाकों से आग लगने की खबरें आ रही हैं. मथुरा में कई लोग आग की चपेट में आ गए हैं, तो गाजियाबाद में गोदाम में भीषण आग लगी है.

Representative Image

मथुरा के थाना राया इलाके में आतिशबाजी बाजार में स्थित दुकानों में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में 26 दुकानें जलकर स्वाहा हो गई हैं और 12 लोग झुलस गए.

Mathura Fire Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार धमाकेदार आवाज के साथ दुकानें जल रही हैं.

Mathura Fire Video

वहीं, गाजियाबाद के नंदग्राम के दुर्गा मंदिर के पास कबाड़ और लकड़ी के गोदाम में लगी भयंकर आग बुझाने के लिए मौके पर पांच फायर सर्विस की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.

Representative Image

इसके अलावा सूरत के अडाजन इलाके में गेलेक्सी सर्कल के पास स्थित एक होटल की चौथी मंज़िल पर भी आग लग गई. दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Representative Image

झांसी में कबाड़े के गोदाम में भी भीषण आग की खबर है. मामला झांसी के नबावाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर का है. भीषण आग ने बगल के घर को भी चपेट में ले लिया.

Representative Image