94 साल की हुई 'डेक्कन क्वीन', केक काटकर मनाया गया बर्थडे

02 june 2023

Byline: Aajtak.in

भारतीय लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में रेलवे की खास अहमियत है. समय के साथ-साथ कई नई ट्रेनों की शुरुआत हुई तो कई ट्रेनें का सफर वक्त से खत्म हो गया.

India's first deluxe train

लेकिन मध्य रेलवे की जानी-मानी डेक्कन क्वीन ने 93 साल का एक शानदार सफर तय कर लिया है.

Deccan Queen Birthday

ये भारतीय रेलवे की पहली डीलक्स ट्रेन है. इसने गुरुवार को पुणे और मुंबई के बीच संचालन के 93 शानदार साल पूरे किए.

Deccan Queen Birthday

डेक्कन क्वीन का 94वां जन्मदिन बहुत उत्साह के साथ मनाया गया. 

Deccan Queen Birthday

पुणे रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए ट्रेन रवाना होने से पहले दो बड़े केक काटे गए.

Deccan Queen Birthday

ट्रेन को रंग-बिरंगी मालाओं से सजाया गया और ट्रेन के रवाना होने से प्लेटफॉर्म पर आकर्षक रंगोली बनाई गई थी. 

Deccan Queen Birthday

इस दौरान म्यूजिक पार्टी भी की गई. इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद रहे. 

Deccan Queen Birthday