भारतीय लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में रेलवे की खास अहमियत है. समय के साथ-साथ कई नई ट्रेनों की शुरुआत हुई तो कई ट्रेनें का सफर वक्त से खत्म हो गया.
लेकिन मध्य रेलवे की जानी-मानी डेक्कन क्वीन ने 93 साल का एक शानदार सफर तय कर लिया है.
ये भारतीय रेलवे की पहली डीलक्स ट्रेन है. इसने गुरुवार को पुणे और मुंबई के बीच संचालन के 93 शानदार साल पूरे किए.
डेक्कन क्वीन का 94वां जन्मदिन बहुत उत्साह के साथ मनाया गया.
पुणे रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए ट्रेन रवाना होने से पहले दो बड़े केक काटे गए.
ट्रेन को रंग-बिरंगी मालाओं से सजाया गया और ट्रेन के रवाना होने से प्लेटफॉर्म पर आकर्षक रंगोली बनाई गई थी.
इस दौरान म्यूजिक पार्टी भी की गई. इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद रहे.