पहली कमाई के बाद सीमा हैदर ने यूट्यूब फैमिली को दिया ये मैसेज

4 Nov 2023

By Aajtak.in

पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों सचिन मीणा के साथ यूट्यूब (youtube) के लिए कंटेंट बना रही हैं.

सीमा हैदर

बीते दिनों सीमा ने सचिन मीणा के लिए करवाचौथ का व्रत रखा. सीमा ने कहा कि भारत में ये पहला करवाचौथ है. 

इस मौके पर सीमा हैदर ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि यूट्यूब (youtube) से पहली सैलरी आ गई है, जिससे सचिन ने मेरे लिए गिफ्ट खरीदा है.

सीमा ने बताया था कि यूट्यूब पर वे जो वीडियो बनाती हैं, उससे पहली सैलरी 45 हजार रुपये आई है.

सीमा ने कहा कि मैं अपनी यूट्यूबर फैमिली को बताना चाहूंगी कि हमारे यूट्यूब चैनल पर शुरू में व्यूज कम थे, जिसकी वजह से कम सैलरी आई है.

सीमा का कहना है कि भारत में मेरा ये पहला करवाचौथ था. इससे पहले पाकिस्तान में भी सचिन के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था.

सीमा को रील बनाने का काफी शौक है. सचिन से जब नेपाल में मुलाकात हुई थी, तब भी सीमा रील बनाती थी. अब पूरी तरह यूट्यूबर हो चुकी हैं.

सीमा ने भारत आने के बाद जब यूट्यूब चैनल शुरू किया था, तब अपील करते हुए कहा था कि सचिन और मुझे आर्थिक परेशानी हो रही हैै, इसलिए हमारे चैनल को सपोर्ट करें. 

सीमा जो वीडियो बनाती हैं, उसमें सचिन मीणा भी अक्सर नजर आते हैं. सचिन ने नेपाल में भी सीमा के साथ रील बनाई थीं, जो वायरल हो गई थीं.