राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर के गर्भगृह में राम लला की स्थापना का करोड़ों भारतीय इंतजार कर रहे थे.
रामलला अब राम मंदिर के गर्भगृह में अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं. मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है.
रामलला के आने से ऐसा लग रहा है जैसे पूरा मंदिर जीवंत हो उठा हो. अब सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बाकी है.
प्राण प्रतिष्ठा के तय अनुष्ठानों के पूरा होने के बाद भक्त राम लला के दर्शन कर पाएंगे.
22 जनवरी को देश में सभी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एकरूप में देख सकें इसलिए केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया.
इससे पहले 18 जनवरी को रामलला को मंदिर में लाया गया था.
रामलला को मंदिर तक ट्रक से लाया गया था.
उसके बाद मंदिर परिसर में क्रेन की मदद से रामलला की एंट्री हुई.