फोटो सोर्स: Insta, FB & Twitter
लखनऊ पुलिस ने IPL मैच में सट्टा लगाने वाले शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग के लोग स्टेडियम में बैठ कर सारी अपडेट देते थे.
मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेले गए मैच के लिए हरियाणा से चलकर लखनऊ आए थे.
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एकना स्टेडियम में बैठ कर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले इन 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पांचों आरोपी दिल्ली में रहकर एकसाथ पढ़ाई करते हैं.
इनकेे पास से 60 हजार नगद और 12 मोबाइल बरामद किए गए
यह लोग ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए इंस्टाग्राम लिंक की मदद से दांव पर रूपए लगवाते थे.
स्टेडियम में बैठकर सट्टा लगाते थे इसका फायदा यह होता है कि ऑनलाइन पर स्टेडियम में 1 गेंद का अंतर रहता है.
इसका फायदा उठाते हुए यह लोग सट्टा खिलाते थे. जहां-जहां मैच होते गैंग के लोग वहां-वहां जाते थे. मगर, अब पकड़े गए हैं.