ZOO में दिखाई देंगे अवनि और व्योम, बाड़े से बाहर आए व्हाइट टाइगर

By: Aajtak

दिल्ली के प्राणी उद्यान में गुरुवार को सफेद नर और मादा शेर को बाड़े में छोड़ा गया.

केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने उन्हें बाड़े में छोड़ा.

मादा का नाम अवनि रखा गया है. 

नर शेर का नाम व्योम रखा गया है.

इनका जन्म सितंबर 2022 में हुआ था. अभी यह आठ महीने के हैं.

खुले में आकर दोनों ने खूब मस्ती की. इस दौरान स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे.

दिल्ली चिड़ियाघर में तीन सफेद वयस्क बाघ और बाघिन हैं.

सितंबर 2022 में जन्म होने के बाद से ही शावकों का जू प्रबंधन खास ख्याल रखता आ रहा है. 

शवकों की डाइट का खास ख्याल रखा जा रहा है.