नदी में समा गया फुटब्रिज! देखें सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़ का वीडियो

4 October 2023

Byline: Anupam

शांत और साफ-सफाई के लिए पहचाना जाने वाले राज्य सिक्किम में तबाही का कहर बरपा है. 

Sikkim Flood

उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया.

Sikkim Flood

इससे सिंगथम ब्रिज पूरी तरह बह गया और कई सड़कें जलमग्न हो गईं. तीस्ता नदी के उफान के कारण सिंगथम पुल पूरी तरह इसमें समा गया.

Sikkim Flood

बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाला एनएच 10 का कुछ हिस्सा भी पूरी तरह बह गया है. 

Sikkim Flood

तीस्ता नदी का जलस्तर असामान्य रूप से बढ़ने के कारण सिक्किम में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Sikkim Flood

जलपाईगुड़ी प्रशासन ने तीस्ता नदी के निचले जलग्रहण क्षेत्र को खाली कराना शुरू कर दिया है.

Sikkim Flood

मंगन जिले के उत्तरी भाग में बादल फटने के कारण तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई है. सभी को सतर्क रहने और बासी नदी के किनारे यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.

Sikkim Flood

बाढ़ के चलते चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया है.

Sikkim Flood

इससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना वाहन भी प्रभावित हो गए और 23 कर्मियों के लापता होने की खबर है. इसे लेकर तलाशी अभियान जारी है.

Sikkim Flood