शांत और साफ-सफाई के लिए पहचाना जाने वाले राज्य सिक्किम में तबाही का कहर बरपा है.
उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया.
इससे सिंगथम ब्रिज पूरी तरह बह गया और कई सड़कें जलमग्न हो गईं. तीस्ता नदी के उफान के कारण सिंगथम पुल पूरी तरह इसमें समा गया.
बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाला एनएच 10 का कुछ हिस्सा भी पूरी तरह बह गया है.
तीस्ता नदी का जलस्तर असामान्य रूप से बढ़ने के कारण सिक्किम में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
जलपाईगुड़ी प्रशासन ने तीस्ता नदी के निचले जलग्रहण क्षेत्र को खाली कराना शुरू कर दिया है.
मंगन जिले के उत्तरी भाग में बादल फटने के कारण तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई है. सभी को सतर्क रहने और बासी नदी के किनारे यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.
बाढ़ के चलते चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया है.
इससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना वाहन भी प्रभावित हो गए और 23 कर्मियों के लापता होने की खबर है. इसे लेकर तलाशी अभियान जारी है.