यूपी-बिहार से गुजरात तक बाढ़ का कहर... 10 वीडियो में देखें ग्राउंड हालात

17 July 2024

देश के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ से त्राहिमाम हैं. आपको उन इलाकों की तस्वीरें दिखाते हैं जहां जनजीवन बारिश और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसमें असम के मोरीगांव और जोरहाट भी शामिल है. इधर यूपी में नदियां उफान पर हैं.

Flood Videos

असम के जोरहाट में आज सुबह से हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं.

Assam Flood

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद गौरव गोगोई को घरों में भी घुटने तक पानी भर गया है.

Assam Flood

जोशीमठ बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी पुल के पास रात लगभग 1:00 बजे भारी बारिश से लैंडस्लाइड होने की वजह से एक कच्चे मकान के ऊपर मलवा गिर गया. जिसमें रह रहे नेपाली मूल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

Landslide in Joshimath

टिहरी जिले के घनसाली विकासखंड में भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है.

Landslide in Joshimath

मध्य प्रदेश के हिंगोली जिले में बारिश हो रही है. लोहरा गांव के पास बने पझार तालाब की दीवार टूटने से 300 एकड़ खेत में खड़ी सोयाबीन और कपास की फसले बह गईं.

Crops destroyed in MP

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में किनवट तहसील के कुपटी गांव परिसर रात में हुई भारी बारिश के कारण अचानक नदी में आई बाढ़ में एक यात्री सहित ऑटो के बह जाने की चौंकाने वाली घटना घटी.

Auto rickshaw washed away

गुजरात के जुनागढ़ में भारी बारिश के चलते लोगों को वाहन चलाने और राहगीरियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा.

Madhuvanti river over flow

कोसी नदी से बढ़े जलस्तर की वजह से मधेपुरा जिला स्थित आलमनगर प्रखंड के गंगापुर पंचायत के अठगामा टोला का महादलित बस्ती पूरी तरह जलमग्न हो गया है, बस्ती के लोगों के आवागमन के लिए एकमात्र सहारा नाव ही है.

Bihar Flood

वाराणसी में ही गंगा 20 मिलीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है और चेतावनी बिंदु से गंगा लगभग 8 मीटर तो खतरे के निशान से 9 मीटर तक आ गई है.

UP Flood

यूपी के हरदोई में भी नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात है.

UP Flood