UP के इस जिले में कंधे तक भरा पानी, Video में देखें बाढ़ से डूबे गांवों का हाल

16 July 2024

उत्तर प्रदेश में बाढ़ का क़हर चारों तरफ़ देखने को मिल रहा है, ऐसे में हरदोई ज़िले में एक दर्जन से ऊपर गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

UP floods

आलम यह है कि कंधे तक पानी के बीच में लोगों को रहने पड़ रहा है क्योंकि गर्रा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ा हुआ है.

UP floods

हरदोई के हरिश्चंद्र पुर गांव सहित एक दर्जन गांव गर्रा नदी के चपेट में आ गए हैं, जहां पानी गर्दन तक पहुंच गया है. 

UP floods

अब गांव वाले ऐसे पानी में ही रहने के लिए मजबूर हैं. यहां घरों में पानी भर गया और कई क़स्बे पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब गए. पूरी फसलें भी तबाह हो गईं.

UP floods

हरिवंशापुर के रहने वाले, सोनू के मुताबिक़, बाढ़ का पानी बहुत ज्यादा है और कोई नाव भी उपलब्ध नहीं है. चारों तरफ़ पानी ही पानी मौजूद है.

UP floods

राम नरेश का कहना है कि बाढ़ से उनके घर में मवेशियों को खिलाने वाली चारा काटने कि मशीन भी डूब गई है और चारा भी बह गया, सबकुछ पानी में डूब गया.

UP floods

दूध का व्यापार करने वाले नरेंद्र सिंह का कहना है कि गायों के लिए खाने वाला चारा नहीं बचा है, सब पानी में बह गया है, बहुत नुक़सान हो गया.

UP floods

हरदोई के भटौली गांव में घरों में पानी चला गया है, कई गांव टापू बन गए हैं.

UP floods

कहीं, घरों की छत पर बैठकर लोग इंतज़ार कर रहे हैं कि कैसे भी पानी निकले तो जीवन में सुधार हो सके.

UP floods