पुडुचेरी में भयंकर बारिश में बह गईं बसें, सड़क पर मछली मार रहे हैं लोग

02 Dec 2024

तमिलनाडु के कई इलाकों में चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश हो रही है. वहीं, कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. 

तमिलनाडु के कृष्णा गिरी के बस स्टैंड पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. झील के पानी के ओवरफ्लो होने से कई वाहन पलट गए हैं. 

चक्रवात फेंगल से सबसे ज्यादा प्रभावित तमिलनाडु का विल्लुपुरम है, यहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. विल्लुपुरम में विक्रावंडी और मुंडियामपक्कम के बीच एक पुल पर पानी के खतरे के स्तर से ऊपर बढ़ने के कारण कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. 

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, कई आवासीय कॉलोनियों में पानी भर गया है. 

तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई में भारी बारिश के कारण मिट्टी धंसने की वजह से कई लोग मलबे में फंस गए हैं, जिन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.

मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.