14 Aug 2024
बिहार में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. राज्य की दो प्रमुख नदियां गंगा और कोसी उफान पर हैं, जिसकी वजह से इन नदियों से सटे गांव जलमग्न हो गए हैं.
गंगा और कोसी नदी के आसपास के गांव में पानी भर जाने से लोगों के घरों में पानी भर चुका है, जिससे उनकी जिंदगी नरक के समान बन चुकी है.
गंगा नदी से सटे एक गांव की स्थानीय रहवासी कोमल देवी का कहना है कि बाढ़ का पानी घुसने से पूरा परिवार घर में बंधक बनकर रह गया है और बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.
गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, भागलपुर, नवगछिया और कटिहार के कई गांवों में पानी घुस चुका है, जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हुई है.