18 Sep 2024
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और सामान्य जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है.
बिहार के भोजपुर जिले में गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिला. बड़हरा और शाहपुर प्रखंड में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि गंगा के तेज बहाव में पक्का मकान भी डूब गया. बता दें कि लोगों के घरों के अलावा जिले के कई मंदिर भी जलमग्न हो चुके हैं.
भोजपुर जिले में गंगा नदी में बाढ़ आने के बाद से ही लोग दहशत में हैं और उन्हें खाने-पीने की चीजों की किल्लत हो गई है.
बिहार के भोजपुर जिले के ग्रामीण इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं और हर जगह घुटनों तक पानी भर चुका है. वहीं, गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गंगा के तेज लहरों के बीच ईट व सीमेंट से बना पक्का मकान चंद मिनटों में ही पानी में विलीन हो गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से आज राज्य के 14 जिलों मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.