यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ का खतरा, इन इलाकों में भर सकता है पानी

13 Aug 2024

दिल्ली में इन दिनों तेज बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच यमुना के तेजी से बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर दिल्लीवासियों की टेंशन बढ़ा दी है. 

यमुना में बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदी के पास जाने या उसमें तैरने से मना किया है. इसके अलावा निचले इलाकों को खाली कराया जा रहा है, क्योंकि बाढ़ का पानी सबसे पहले निचले हिस्सों में ही जाता है. 

दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और बताया कि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से नदी में पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यमुना नदी लबालब भरी हुई है और इसी वजह से प्रशासन ने बचाव कार्य की तैयारी शुरू कर दी है.  

यमुना नदी के प्रवाह में अवरोध जैसे आईटीओ बैराज के जाम हुए गेटों को हटा दिया गया है तथा गाद के द्वीपों को पायलट कट से काट दिया गया है, ताकि पानी बहकर दूर चला जाए. 

यमुना किनारे स्थिति निचले इलाकों में बाढ़ का पानी आ सकता है. बता दें कि पिछले साल जब यमुना में उफान आया था तो रिंग रोड तक पानी आ गया था. कश्मीरी गेट बस अड्डा भी खतरे में था. वहीं, यमुना बाजार, यमुना खादर, मजनूं का टीला और यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन तक बाढ़ का पानी घुसा था.