केदारनाथ से लेकर कुल्लू-मनाली तक कुदरत का रौद्र रूप, वीडियो में देखें तबाही

5 Aug 2024

मॉनसून की बारिश हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तबाही लेकर आई है, जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं. वहीं कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं, जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. 

हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ के कारण घर, दुकानें और खेत-खलिहान सब कुछ तबाह हो गए हैं. हिमाचल के रामपुर, मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में बादल फटने से हर जगह मलबा बिखरा हुआ है. 

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की वजह से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी और करीब 40 लोग लापता हैं. कुल्लू-मनाली में मलबे को हटाने का काम जारी है और एनडीआरएफ की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

हिमाचल के काजा में बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई है और नाले का पानी रिहाइशी इलाकों में भर गया है. 

उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बने आश्रमों में पानी भरने की आशंका है. वहीं नदी किनारे बने सभी घाट पानी में डूब गए हैं. 

केदारनाथ में भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है. केदार घाटी में बादल फटने से कई यात्री फंसे हुए हैं और एनडीआरएफ की टीम उनके रेस्क्यू में लगी हुई है.

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.