गुजरात में कहीं बहा पुल तो कहीं बह गईं कारें...वीडियो में देखें बारिश से मची तबाही

29 Aug 2024

गुजरात में भारी बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक गुजरात के कई जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. पूरे प्रदेश में राहत और बचाव कार्य जारी है.

कच्छ में भारी बारिश होने के कारण अबडासा के कोठार और मानपुरा गांव में पूरी तरह से पानी भर चुका है. 

वडोदरा में मूसलाधार बारिश होने की वजह से सड़क जमीन में धंस चुकी है, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ है.

द्वारका में कई पॉश कॉलोनिया जलमग्न हो गई हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बचाव दल लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं. 

गुजरात के आणंद में भारी बारिश से मकान भरभराकर गिर गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई इलाकों की सड़कें भी पूरी तरह से जमीन में धंस चुकी हैं. 

खेड़ा में सड़कों से लेकर घरों तक हर जगह पानी ही पानी है. बचाव दल की तरफ से लगातार लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

गुजरात के पोरबंदर में बाढ़-बारिश के कारण सड़कें टूट गई, जिसके बाद एक गर्भवती महिला का रेस्क्यू किया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.