दिल्ली में स्मॉग और फॉग का डबल अटैक, 5°C में हो रही परेड रिहर्सल, Video

18 Dec 2024

Credit: Reuters

दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. एक बार फिर प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक है. वहीं तापमान भी 5 डिग्री सेल्सियस पर आ गिरा है.

Credit: Credit name

ताजा जानकारी के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में औसत AQI 441 रिकॉर्ड हुआ है, जो कल से भी ज्यादा है.

Credit: Credit name

यानी आज राजधानी में प्रदूषण और ज्यादा बढ़ा है. बिगड़ते हालात के बीच दो दिन पहले राजधानी में GRAP-4 लगाना पड़ा.

Credit: Credit name

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक अभी राहत की उम्मीद नहीं है.

Credit: Credit name

तापमान में भारी गिरावट के बीच 78वें गणतंत्र दिवस के लिए कर्तव्य पथ पर परेड रिहर्सल भी चल रही है.

Credit: Credit name