ठंड कम लेकिन कोहरे का सितम, धुंध में गुम जमीन और आसमान, VIDEO

30 Jan 2024

दिल्ली-एनसीआर आज, 30 जनवरी घने कोहरा में गुम है. देर रात ये यहां घना कोहरा देखा जा रहा है. 

Delhi Fog

Credit: ANI

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से धुंध की तस्वीरें आ रही हैं. यानी आज सुबह काम पर जाने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. 

Delhi Fog

Credit: ANI

दिल्ली, नोएडा समेत आसपास के कई इलाकों में कोहरा बेहद घना है. दिल्ली के पालम और सफदरजंग में विजिबिलिटी 50 दर्ज की गई.

Delhi Fog

Credit: ANI

कोहरे के चलते यातायात पर भी असर पड़ रहा है. रेलवे स्टेशनों पर देरी से चल रही ट्रेनों के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Delhi Fog

Credit: ANI

हालांकि, ठंड में कुछ राहत देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज के बाद दिल्लीवालों को कोहरे से राहत मिल सकती है. लेकिन ये राहत केवल दो दिन की होगी.

Delhi Fog

Credit: ANI

31 जनवरी और 1 फरवरी को दिल्ली के हल्की बारिश के आसान हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़त और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है.

Delhi Fog

Credit: ANI

हालांकि इसके बाद 2 फरवरी से एक बार फिर कोहरा लौटेगा और न्यूनतम तापमान कम होगा यानी दिल्ली में फरवरी के महीने के शुरुआती दिनों में भी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.

Delhi Fog

Credit: ANI