दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में आज भी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिन सर्दी और कोहरे से राहत की उम्मीद नहीं है.
हालांकि, देर रात दिल्ली में हल्की बारिश होने से कोहरे में कुछ कमी देखी गई है. सुबह साढ़े 5 बजे पालम में आज विजिबिलिटी 700 तो सफदरजंग में ये 500 दर्ज की गई.
भदोही में घना कोहरा के चलते बेहद कम विजिबिलिटी दर्ज हुई. वहीं, राजस्थान में कई जगह कोहरा छाया रहा.
मुरादाबाद में ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
बता दें कि जम्मू में आज विजिबिलिटी 25, पंजाब केअमृतसर में 0 और पतिलाला में 25, वहीं हरियाणा के हिसार में 50, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25, झांसी में 200, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में 25, बहराईच में 50 रही.
बता दें कि जम्मू में आज विजिबिलिटी 25, पंजाब केअमृतसर में 0 और पतिलाला में 25, वहीं हरियाणा के हिसार में 50, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25, झांसी में 200, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में 25, बहराईच में 50 रही.
राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर में 25, गंगानगर में 200, बिहार के गया और पूर्णिया में 25, पटना में 50, भागलपुर में 200, त्रिपुरा के अगरतला में 50 और पश्चिमी मध्य प्रदेश के में ग्वालियर विजिबिलिटी 50 रही.