धुंध और कोहरे के आगोश में कई शहर, जानें कहां कितनी विजिबिलिटी

24 Jan 2024

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में आज भी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिन सर्दी और कोहरे से राहत  की उम्मीद नहीं है.

Fog Alert

हालांकि, देर रात दिल्ली में हल्की बारिश होने से कोहरे में कुछ कमी देखी गई है. सुबह साढ़े 5 बजे पालम में आज विजिबिलिटी 700 तो सफदरजंग में ये 500 दर्ज की गई.

Fog Alert

भदोही में घना कोहरा के चलते बेहद कम विजिबिलिटी दर्ज हुई. वहीं, राजस्थान में कई जगह कोहरा छाया रहा.

Fog Alert

मुरादाबाद में ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Fog Alert

बता दें कि जम्मू में आज विजिबिलिटी 25, पंजाब केअमृतसर में 0 और पतिलाला में 25, वहीं हरियाणा के हिसार में 50, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25, झांसी में 200, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में 25, बहराईच में 50 रही.

Fog Alert

बता दें कि जम्मू में आज विजिबिलिटी 25, पंजाब केअमृतसर में 0 और पतिलाला में 25, वहीं हरियाणा के हिसार में 50, उत्तर प्रदेश के बरेली में 25, झांसी में 200, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में 25, बहराईच में 50 रही.

Fog Alert

राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर में 25, गंगानगर में 200, बिहार के गया और पूर्णिया में 25, पटना में 50, भागलपुर में 200, त्रिपुरा के अगरतला में 50 और पश्चिमी मध्य प्रदेश के में ग्वालियर विजिबिलिटी 50 रही.

Fog Alert