दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ दिनों तक भीषण सर्दी और घने कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. IMD के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.
वहीं, अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है.
आज (रविवार), 14 जनवरी के मौसम की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नॉर्थ राजस्थान, उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. कुछ जगहों पर विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अमृतसर, चंडीगढ़, अंबाला, गंगानगर, पालम, सफदरगंज और लखनऊ में जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई.
घने कोहरे के कारण दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं. वहीं, कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.
ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. एक तरफ जहां तापमान में गिरावट आ रही है तो वहीं शीतलहर के बीच घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
उत्तर से लेकर दक्षिण राज्यों तक घने कोहरे का यही हाल है. तमिलनाडु में भी घने से बहुत घना कोहरा छाया है. जमीन से लेकर आसमान तक सब घने कोहरे की आगोश में हैं.