2 घंटे की शादी और 8 करोड़ का सौदा, दुल्हन ने गिफ्ट में दी पति को मौत

8 करोड़ की जमीन के लिए यूपी के अंबेडकर नगर में ना सिर्फ एक शख्स की हत्या कर दी गई बल्कि उसकी फर्जी शादी भी कराई गई.

पूर्व विधायक पवन पांडे को इस मामले में यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है जिसके बाद इस साजिश का खुला हुआ है.

2020 में नासिरपुर के रहने वाले अजय सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. हादसे से दो घंटे पहले ही उसकी शादी नीतू सिंह से हुई थी.

अजय की मौत के बाद उनकी मां चंपा देवी ने शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पांडे समेत 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी का केस दर्ज कराया था.

चंपा देवी ने आरोप लगाया कि 8 करोड़ की कीमती जमीन हथियाने के लिए पवन पांडे ने उनके बेटे की फर्जी शादी नीतू सिंह से कराई और उसका प्रमाण पत्र तैयार करा लिया.

शादी के 2 घंटे बाद ही अजय की संदिग्ध परिस्थितियों में एक्सीडेंट करवाया गया, अजय की मौत के बाद पूरी जमीन नीतू के नाम पर होनी थी.

अकबरपुर में दर्ज केस की जांच हाई कोर्ट के आदेश पर यूपीएसटीएफ ने शुरू की थी और इसके बाद यूपीएसटीएफ ने पवन पांडे को गिरफ्तार किया है.