28 May 2024
रेलवे पुलिस ने तमिलनाडु की अलाप्पुझा एक्सप्रेस ट्रेन में नशे में धुत चार लोगों को चलती ट्रेन में हंगामा करने और यात्रियों के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कोलाथुर के मणिकंदन अपने परिवार के साथ अलापुझा एक्सप्रेस ट्रेन के एस-10 कोच में यात्रा कर रहे थे और उनके साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की थी.
चलती ट्रेन में चार युवकों को नशा और धूम्रपान करते हुए नाचते हुए देखा गया, जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा हुई. इस पर जब मणिकंदन ने उनका विरोध किया, तो युवकों ने उन पर हमला कर दिया.
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने अशोक और पवन कुमार नामक दो लोगों को किशोर गृह भेज दिया. वहीं सुदलाईराज और करण को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह शख्स के रोकने पर लड़कों ने मार-पीट शुरू कर दी.