हर तरफ बर्फ ही बर्फ, देखें 'जन्नत' का शानदार नज़ारा

By Aajtak.in

04 April,2023

पहाड़ों से लेकर मैदान तक पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में भी कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी से मनमोहक नजारा देखने को मिला.

कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है. वहीं ऊपरी इलाकों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई.

डल झील के इलाके में पहाड़ों के ऊपर बादलों का ग़ुबार देखने को मिल रहा है. वहीं कई इलाकों में तेज बारिश हुई है.

पहाड़ी क्षेत्र में रातभर बर्फबारी के बाद मेज, कुर्सी से लेकर गाड़ियों तक सब पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.

मौसम विभाग की मानें तो ऐसा मौसम 5 अप्रैल तक रहने की संभावना है और 6 अप्रैल से इसमें सुधार देखने को मिलेगा.