हफ्ते भर तक अपेक्षाकृत ज्यादा तापमान रहने के बाद जोशीमठ की ऊंचाई की जगहों पर ताजा बर्फबारी हुई है.
मंगलवार रात बर्फबारी के अलावा यहां बारिश भी हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
बुधवार सुबह जोशीमठ में मौसम सुहाना था और आसमान बिलकुल साफ नजर आया.
बता दें कि जमीन धंसने और इमारतों में दरारें आने की वजह से बीते कुछ वक्त से जोशीमठ चर्चाओं में था.
हाल ही में यहां जोशीमठ-बद्रीनाथ हाइवे पर भी कुछ जगह सड़कें धंसने का मामला सामने आया था.
हालांकि, प्रशासन ने तुरंत सक्रिय होकर सड़कों पर आईं इन दरारों की तत्काल मरम्मत करा दी थी.