8 Jan, 2023
By: Ashraf Wani
भारी बर्फबारी की चपेट में कश्मीर, देखें VIDEO
बर्फ की चादर में ढका कश्मीर!
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाके कड़ाके की ठंड और बर्फबारी की चपेट में हैं.
कश्मीर की बात करें तो यहां जमकर बर्फबारी हो रही है. इसके वीडियोज भी सामने आए हैं.
उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले के दावर, राजदान टॉप और तुलैल में ताजा बर्फबारी हुई है.
बर्फबारी इतनी भीषण है कि अधिकारियों ने बांदीपुरा-गुरेज रोड को परिवहन के लिए बंद कर दिया.
वहीं, भारी बर्फबारी की वजह से जोजिला पास पर भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
बता दें कि कश्मीर इस वक्त 'चिल्लई-कलां' की चपेट में है, जब 40 दिन तक सबसे सर्द मौसम रहता है.