30 Jan 2024
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जम्मू- कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटक और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.
गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज में जबरदस्त बर्फबारी हुई तो पर्यटक जमकर झूमे. वहीं, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से कई जगह रास्तों को बंद किया गया है.
आसमान से गिरती बर्फ ने जम्मू-कश्मीर की सुंदरता में चार-चांद लगा दिए. सड़कें और रास्ते सब बर्फ की सफेद चादर में गुम नजर आए.
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और सोनमर्ग में इतनी बर्फ गिरी कि कहीं कुछ और दिख ही नहीं रहा.
आमतौर से कश्मीर का ये नज़ारा दिसंबर में ही दिखने लगता है लेकिन इस बार इंतज़ार कुछ लंबा हो गया. रविवार को बर्फीली फिजाओं में खुशियों के रंग बिखेर ही दिए. इसके बाद बर्फबारी की सिलसिला जारी है.
गुलमर्ग में ये इस सीज़न की पहली बड़ी बर्फबारी की तस्वीर है. बर्फबारी इतनी हुई कि चप्पे-चप्पे पर बर्फ का साम्राज्य हो गया.
बांदीपोरा के गुरेज़ सेक्टर में ऐसी बर्फबारी हुई कि सड़कें बर्फ की मोटी चादर में ढक गईं. लिहाजा स्नो कटिंग मशीन के साथ प्रशासन को हरकत में आना पड़ा.
रविवार से जारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-कारगिल राजमार्ग को बंद कर दिया गया, बर्फ़बारी के कारण ऐतिहासिक मुग़ल रोड भी बंद है.