कश्मीर के गुलमर्ग से सोनमर्ग तक बर्फ की चादर, बर्फबारी में झूमे पर्यटक

30 Jan 2024

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जम्मू- कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटक और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. 

Snowfall in Kashmir

गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज में जबरदस्त बर्फबारी हुई तो पर्यटक जमकर झूमे. वहीं, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से कई जगह रास्तों को बंद किया गया है.

Snowfall in Kashmir

आसमान से गिरती बर्फ ने जम्मू-कश्मीर की सुंदरता में चार-चांद लगा दिए. सड़कें और रास्ते सब बर्फ की सफेद चादर में गुम नजर आए.

Snowfall in Kashmir

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और सोनमर्ग में इतनी बर्फ गिरी कि कहीं कुछ और दिख ही नहीं रहा.

Snowfall in Kashmir

आमतौर से कश्मीर का ये नज़ारा दिसंबर में ही दिखने लगता है लेकिन इस बार इंतज़ार कुछ लंबा हो गया. रविवार को बर्फीली फिजाओं में खुशियों के रंग बिखेर ही दिए. इसके बाद बर्फबारी की सिलसिला जारी है.

Snowfall in Kashmir

गुलमर्ग में ये इस सीज़न की पहली बड़ी बर्फबारी की तस्वीर है. बर्फबारी इतनी हुई कि चप्पे-चप्पे पर बर्फ का साम्राज्य हो गया.

Snowfall in Kashmir

बांदीपोरा के गुरेज़ सेक्टर में ऐसी बर्फबारी हुई कि सड़कें बर्फ की मोटी चादर में ढक गईं. लिहाजा स्नो कटिंग मशीन के साथ प्रशासन को हरकत में आना पड़ा.

Snowfall in Kashmir

रविवार से जारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-कारगिल राजमार्ग को बंद कर दिया गया, बर्फ़बारी के कारण ऐतिहासिक मुग़ल रोड भी बंद है.

Snowfall in Kashmir