समोसे में आलू की जगह निकली 'मेढ़क' की टांग... फेमस स्वीट शॉप पर हंगामा

13 Sept 2024

रिपोर्टः मयंक गौड़

Photo: Video Grab

गाजियाबाद में इंदिरापुरम क्षेत्र के निवासी अमन कुमार ने नामी मिठाई की दुकान से समोसे खरीदे थे, जिनमें से एक समोसे में मेढ़क की टांग जैसी चीज दिखाई दी.

Photo: Video Grab

अमन ने अपने मोबाइल कैमरे से इस घटना को रिकॉर्ड किया और अन्य लोगों के साथ मिठाई की दुकान पर जाकर शिकायत की.

Photo: Video Grab

दुकान पर विवाद होने लगा तो अमन ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस ने दुकानदार रामकेश के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की और मामला शांत कराया.

Photo: Video Grab

खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग ने मौके पर पहुंचकर मिठाई की दुकान से समोसे के सैंपल्स एकत्र किए.

Photo: Video Grab

खाद्य विभाग ने दुकान को साफ-सफाई को लेकर नोटिस जारी किया और सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Photo: Video Grab

शिकायतकर्ता अमन कुमार ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई की मांग की.

Photo: Video Grab

घटना के बाद मिठाई की दुकान के बाहर हंगामा हो गया और स्थानीय लोग भी इस मौके पर जमा हो गए.

Photo: Video Grab

सहायक आयुक्त खाद्य अरविंद यादव ने बताया कि सैंपल की जांच के बाद दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Photo: Video Grab