'...तैर रहा है हेलिकॉप्टर', बिहार बाढ़ में गिरा था वायुसेना का चॉपर, शख्स ने की अजीब रिपोर्टिंग

05  October 2024

credit: x@gharkekalesh

बिहार के बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में राहत सामग्री गिराने की जिम्मेदारी वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने उठाई है.

ऐसे में बुधवार को ऐसा ही एक हेलीकॉप्टर मुजफ्फरपुर में खुद ही बाढ़ के पानी में गिर गया. 

स्थानीय लोगों ने जल्दी से कूद कर बचाव दल के लोगों को बचाया। सभी क्रू सुरक्षित है.

इस दौरान के शख्स रिपोर्टिंग करने के लिए पानी के बिल्कुल अंदर उतर गया.

गले तक डूबा हुआ वह बड़े ही एक्साइटमेंट से बोल रहा है - देखिए हेलिकॉप्टर नौका जैसा तैर रहा है.

वह पानी में ही गांव के लोगों को चॉपर सवारों की मदद के लिए गले लगकर बधाई दे रहा है.

पीछे हेलिकॉप्टर डूबा हुआ है और उसपर पुलिस वाले खड़े हैं. ऐसे में ये वीडियो फनी लग रहा है.