G-20 डेलिगेट्स ने डल झील में उठाया 'शिकारा' का लुत्फ, देखें तस्वीरें

By Aajtak.in

23 May, 2023

G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक सोमवार से जम्मू कश्मीर में शुरू हो गई है.

इस बैठक में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय यूनियन और साउथ अफ्रीका जैसे 17 देशों से 60 प्रतिनिधि शामिल हैं.

श्रीनगर में जी-20 की पहले दिन बैठक के बाद डेलिगेट्स ने डल झील में शिकारा राइड का मजा लिया.

विदेशी मेहमान शिकारा में डल झील का लुत्फ उठाते नजर आए. शिकारा नाव को लाइट्स के जरिए सजाया गया.

श्रीनगर की वादियों का खुशनुमा मौसम मेहमानों को भी भाया. फोटो में वो डल झील का मजा लेते नजर आए.

इसके बाद जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने G-20 प्रतिनिधियों के साथ श्रीनगर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए.