G20 समिट से पहले दिल्ली मेट्रो का तोहफा! इस कार्ड से कर सकेंगे अनलिमिटेड यात्रा

aajtak.in

04 Sept 2023

देश की राजधानी नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. 

इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो  जी-20 प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के साथ आम यात्रियों के लिए टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की सुविधा लेकर आई है.

इस कार्ड के जरिए आप पूरी दिल्ली की अनलिमिटेड यात्रा कर सकते हैं. आज यानी 4 सितंबर से अगले 10 दिन तक राजधानी के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर इस कार्ड को खरीदा जा सकता है.

कश्मीर गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट - आईएनए, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटी, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, लाजपत नगर, बाराखंभा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, झंडेवालान, सुप्रीम कोर्ट, इंद्रप्रस्थ, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर, छतरपुर, कुतुब मीनार, हौज़ खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम, टर्मिनल 1 आईजीआई हवाई अड्डा, करोल बाग 

इन स्टेशनों पर खोले गए स्पेशल टिकट काउंटर

टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड दो श्रेणियों में उपलब्ध होंगे. एक दिवसीय वैधता और तीन दिवसीय वैधता वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड. 

एक दिवसीय वैधता वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की 200 रुपये में मिलेंगे जबकि तीन दिन की वैधता वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड 500 रुपये में मिलेगा.

इस राशि में रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के 50 रुपये भी शामिल हैं.

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.