12 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak


दिल्ली फूड फेस्टिवल में संगीत का तड़का! देखें झलकियां

G20 Food Festival

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 11 एवं 12 फरवरी के लिए G20 फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया.

इस फूड फेस्टिवल में भारत के विभिन्न राज्यों और अलग-अलग देशों के स्वाद का लुत्फ उठाने का मौका मिला.

सिर्फ खान-पान ही नहीं फूड फेस्टिवल में मनोरंजन के लिए भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

फेस्टिवल में आए युवाओं के लिए यहां क्विज क़ॉम्पीटिशन भी कराया गया, जिसमें जीतने वाले को इनाम भी दिया गया.

फूड फेस्टिवल की शाम को रंगीन बनाने के लिए गाने-बजाने का कार्यक्रम भी रखा गया, जहां पंजाबी सिंगर और बैंड ने धूम मचाई.

म्यूजिक के अलावा यहां स्टेज पर कलाकारों को तरह-तरह के जादू दिखाने का मौका मिला, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया.

फूड फेस्टिवल में लोगों ने तुर्की, जापान, मैक्सिको और चीन के खान-पान का खूब शौक से स्वाद चखा.

विभिन्न देशों के अलावा यहां केरल के पान और छाछ के ऑथेंटिक स्वाद ने लोगों का दिल जीत लिया.

गुजरात फूड की स्टॉल पर पारंपरिक गुजराती लजीज व्यंजन और संस्कृति की झलक साफ नजर आई.

तिहाड़ बेकरी स्टॉल पर कैदियों के हाथ से बने फूड आइटम्स और जलेबी-रबड़ी का भी लोगों ने खूब स्वाद लिया.