रिकी केज के परफॉर्मेंस पर झूमे G-20 summit में आए विदेशी मेहमान  

By Aajtak.in

G-20 देशों के सांसदों और पांच देशों के प्रतिनिधियों का एक दल Y20 परामर्श कार्यक्रम में भाग लेने भुवनेश्वर के kiit university पहुंचा.

इस कार्यक्रम मैं एक समृद्ध और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका विषय पर बातचीत हुई.

कार्यक्रम मैं कीट और कीस के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत ने कहा कि युवा इस महान राष्ट्र का भविष्य है, विकास प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

 विदेशों से आए प्रतिनिधियों को भारतीय संस्कृति से भी रू-ब-रू कराया गया.

 संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, आर्मेनिया, स्लोवाकिया, बुल्गारिया, कांगो और आइवरी कोस्ट जैसे देशों के सांसद मौजूद थे.

KiiT ग्रुप में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्त़ति ने विदेश से आए मेहमानों का दिल जीत लिया.

तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने अपने ग्रुप में साथ कार्यक्रम में परफॉर्मेंस भी किया.