इसरो ने की सफल लॉन्चिंग, देखें गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट का वीडियो

21 Oct 2023

इसरो का गगनयान अपनी टेस्ट उड़ान श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से कर चुका है.

Gaganyaan Launched

यह टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 (Test Vehicle Abort Mission -1) और टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइंट (TV-D1) भी कहा जा रहा है.

गगनयान मिशन का लक्ष्य 2025 में तीन दिवसीय मिशन के तहत मनुष्यों को 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजना और उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाना है.

इसकी लॉन्चिंग पहले सुबह साढ़े सात बजे होनी थी लेकिन खराब मौसम की वजह से कई बार टाइमिंग में फेर बदल किया गया और अब 10 बजे लॉन्चिंग सफल हुई.

इस टेस्ट उड़ान की सफलता गगनयान मिशन के आगे की सारी प्लानिंग की रूपरेखा तय करेगी. इसके बाद अगले साल एक और टेस्ट फ्लाइट होगी जिसमें ह्यूमेनॉयड रोबोव्योममित्र को भेजा जाएगा. 

अबॉर्ट टेस्ट का मतलब होता है कि अगर कोई दिक्कत हो तो एस्ट्रोनॉट के साथ ये मॉड्यूल उन्हें सुरक्षित नीचे ले आए.