नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खुला गेमिंग जोन, ट्रेन के इंतजार में नहीं होंगे बोर!

22 June 2023

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नया गेमिंग जोन खोला गया है. 

Gaming Zone at NDR Station

यहां 3 साल के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक गेम खेल सकेंगे. गेम खेलने की कीमत किसी भी मॉल से 25 फीसदी सस्ती होगी.

Gaming Zone at NDR Station

जोन में कई तरह की किडस् राइड, ट्रेन राइड, बास्केट बॉल, कार रेस, बाइक रेस, वीआर गेम, मेगा वायर एयर हॉकी, 9 डी सिनेमा, हॉरर हाउस और मिरर मेज है.

Gaming Zone at NDR Station

गेम जोन के डायरेक्टर दिवाकर मिश्र ने बताया कि ये गेम जोन नॉन टिकटिंग एरिया में है, जहां पर प्लेटफॉर्म टिकट लेना जरूरी नहीं होता.

Gaming Zone at NDR Station

ये 365 दिन और 24 घंटे खुला रहेगा. किसी भी तरह की कोई भी एंट्री फीस नहीं है. यहां पर 3 साल से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग आ सकते हैं. 

Gaming Zone at NDR Station

यह राजधानी दिल्ली का दूसरा गेमिंग जोन है, इससे पहले आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर पहला गेमिंग जोन बनाया गया था.

Gaming Zone at NDR Station